Rashtriya Pioneer Pride: बर्फबारी में फंसे पर्यटकों को बचाया बर्फबारी में फंसे पर्यटकों को बचाया ================================================================================ Dilip Thakur on 10/01/2019 11:38:00 सैनिकों ने चलाया रेस्क्यू आपरेशन कोलकाता। सिक्किम में बर्फबारी में फंसे करीब 150 पर्यटकों को सेना ने बचाया। रास्ता बंद होने के कारण पर्यटक लाचुंग घाटी में फंस गए थे। पूर्वी कमान मुख्यालय के अधिकारी के अनुसार बुधवार को त्रिशक्ति कॉर्प्स के जवानों को सूचना मिली थी कि पर्यटकों के वाहन शून्य से भी कम तापमान में फंस गए हैं। जवानों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए बर्फबारी में फंसे पर्यटकों को बाहर निकालने के लिए करीब चार घंटे तक अभियान चलाया। एक महिला पर्यटक के हाथ में फ्रैक्चर होने पर उसे दवाइयां उपलब्ध कराईं। कई पर्यटकों को चक्कर आने, थकान, सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण महसूस हो रहे थे, उन्हें भी सेना के डॉक्टर ने तुरंत दवाईयां दीं।पर्यटकों रहने के लिए शिविर और भोजन भी आर्मी ने उपलब्ध कराया। आज इन पर्यटकों को गंगटोक से लाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले ही सेना ने सिक्किम में गंगटोक और नाथू-ला के रास्ते में फंसे करीब 3 हजार पर्यटकों को बाहर निकाला था। इस दौरान सेना के जवानों ने पर्यटकों को ठहराने के लिए अपने बैरक खाली कर दिए थे और उन्हें खाने के लिए अपना भोजन भी दे दिया था।