Rashtriya Pioneer Pride: एक गाने की शूटिंग : खर्च साढ़े 5 करोड़ एक गाने की शूटिंग : खर्च साढ़े 5 करोड़ ================================================================================ Dilip Thakur on 07/06/2018 13:20:00 11 दिन में पूरी हुई शूटिंग मुंबई। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के एक गाने की शूटिंग को लेकर आई खबर से सभी चौंक गए हैं। फिल्म के एक गाने की शूटिंग में करीब साढ़े 5 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। फिल्म के डायरेक्टर और को-प्रड्यूसर विपुल शाह का कहना है कि अब तक उनके द्वारा शूट किया हुआ यह सबसे महंगा गाना है। गाना ‘तू मेरी मैं तेरा’ की शूटिंग पूरी करने में 11 दिनों का समय लगा और साढ़े 5 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ष। गाने में अर्जुन और परिणीति को पंजाब से लंदन तक सफर करते दिखाया गया है। फिल्म निर्माता ने शूटिंग के पहले इस सफर के लिए रुट तलाश किया। पूरे गाने में 20 अलग-अलग स्थान दिखाए गए हैं।