Rashtriya Pioneer Pride: महिला आईपीएल के लिए इंतजार करें महिला आईपीएल के लिए इंतजार करें ================================================================================ Dilip Thakur on 21/03/2018 11:19:00 मजबूत घरेलू ढांचा होना जरूरी मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि बीसीसीआई के पास मजबूत घरेलू ढांचा होने के बाद ही महिलाओं के लिए आईपीएल जैसी प्रतियोगिता का आयोजन समझदारी भरा होगा। खिलाड़ियों की पर्याप्त संख्या होने तक इंतजार करना चाहिए। मिताली ने कहा कि खलाड़ियों का पूल होना जरूरी है जो आईपीएल जैसी लीग में खेल सकें। फिलहाल तो भारत ए टीम में ही अच्छी खिलाड़ियों की जरूरत है। जब इस तरह की खिलाड़ियों की अच्छी संख्या हो जाए तब (महिला) आईपीएल का आयोजन बुद्धिमत्तापूर्ण होगा। क्रिकेट बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग के लिए महिलाओं के लिए प्रदर्शन मैचों का आयोजन कर रहा है। इससे महिला आईपीएल के लिए तैयारियां शुरू की जा सकती हैं। मिताली ने कहा कि आप किसी भी घरेलू खिलाड़ी को ले सकते हैं लेकिन फिर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और घरेलू खिलाड़ी में बड़ा अंतर नजर आएगा। यह महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के निर्णय के खिलाफ होगा। उन्होंने कहा कि मेरी निजी राय है कि जब आपके पास मजबूत घरेलू ढांचा हो और बेहतर खिलाड़ी हों तभी उन्हें आईपीएल में मौका देना उचित होगा। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भी अपनी टेस्ट कप्तान की राय पर सहमति जताई। झूलन ने कहा कि बिल्कुल सही है, घरेलू ढांचे को थोड़ा और मजबूत बनाने की जरुरत है। भारत को आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेना है। मिताली ने कहा कि विश्व टी-20 से पहले टीम को सही संयोजन की जरूरत है। टीम अब विश्व कप टी-20 की तैयारी कर रही है और यह जरूरी है कि विश्व कप से पहले हम अपना संयोजन सही कर लें। इसके लिए हमें टीम में कुछ बदलाव करने होंगे चाहे परिणाम हमारे अनुकूल रहें या नहीं।