Rashtriya Pioneer Pride: भारत-पाक वनडे आज भारत-पाक वनडे आज ================================================================================ Dilip Thakur on 19/09/2018 11:16:00 दोनों देशों के बीच 130वां वनडे नई दिल्ली। एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच यह 130वां वनडे मैच होगा और दोनों टीमें 15 माह बाद मैच आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे पिछले साल 18 जून को ओवल में हुआ था, तब पाक ने भारत को 180 रन से हराकर चैंपियंस ट्रोफी का खिताब जीता था। भारत 6 बार एशिया कप टूर्नामेंट जीत चुका है जबकि पाकिस्तान केवल 2 बार जीता है।