नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों से दीनदयाल उपाध्याय व स्वामी दयानंद सरस्वती के नाम पर पीठ स्थापित करने की योजनाओं का प्रस्ताव जनवरी में प्रस्तुत करने को कहा है। विश्वविद्यालयों को विशेषज्ञ समिति के समक्ष 10 व 11 जनवरी को प्रस्ताव पेश करने हैं। इसके बाद समिति उच्च शैक्षणिक संस्थाओं के लिए केंद्रीय वित्तपोषण एजेंसी को रिपोर्ट भेजेगी। यूजीसी ने इस साल की शुरूआत में विश्वविद्यालयों से दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर पीठ स्थापित करने के लिए प्रस्ताव मांगे थे। उपाध्याय भारतीय जनसंघ के सह संस्थापक थे। जनसंघ से भाजपा का उदय हुआ। दयानंद सरस्वती 19वीं सदी के समाज सुधारक थे। इस तरह से स्थापित पीठ ‘सामाजिक आर्थिक विचार व एकीकृत मानववाद’ व ‘समाज सुधार/समाज जागरूकता’ के क्षेत्र में काम करेंगे। इस तरह के कई पीठ कई विश्वविद्यालयों में स्थापित किए गए हैं, जो देश के स्वतंत्रता सेनानियों, वैज्ञानिकों व नोबेल पुरस्कार विजेताओं सहित जानी-मानी हस्तियों के नाम पर हैं।
Post your comment