वॉशिंगटन। फेसबुक के नकारात्मक प्रभावों के लिए इसके संस्थापक मार्ग जकरबर्ग ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि फेसबुक का उपयोग आम लोगों को एकजुट करने की बजाए फूट डालने के लिए किया गया, जिसके लिए उन्हें माफ किया जाए। इससे पहले फेसबुक ने घोषणा की थी कि उन 3 हजार विज्ञापनों की प्रतियां कांग्रेस को उपलब्ध कराई जाएंगी जिन्हें रूस की एक छद्म कंपनी ने जून 2015 से मई 2017 के बीच 1 लाख डॉलर में खरीदा था। इन विज्ञापनों को लगभग 470 फर्जी अकाउंट से जोड़ा गया था जिन्हें संभवत: रूस से संचालित किया जाता था। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार जकरबर्ग ने अपने बयान में किसी घटना का जिक्र नहीं किया है लेकिन माफी ऐसे समय मांगी है जब यह आरोप जोर-शोर से लगाए जा रहे हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव को डॉनल्ड ट्रंप के पक्ष में लाने के लिए रूस ने प्रचार और मतदाताओं की भावनाओं को प्रभावित करने के लिए फेसबुक का उपयोग किया। जकरबर्ग ने एक दशक से भी अधिक समय पहले फेसबुक प्रारंभ की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि इस वर्ष मैंने जिन्हें भी ठेस पहुंचाई है मैं उनसे माफी मांगता हूं। मैं और बेहतर बनने की कोशिश करूंगा। मेरे काम का उपयोग जिस तरह लोगों में फूट डालने के लिए किया गया, उसके लिए मैं माफी चाहता हूं।
Home |
Set as homepage |
Add to favorites
| Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.
Post your comment