नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित होने के बाद आईसीएसई बोर्ड ने भी अपनी परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। आईसीएसई 10वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी से तथा 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से होगी। बोर्ड के प्रवक्ता के अनुसार परीक्षाओं की तारीख इस साल होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए तय की गई हैं ताकि चुनावों के चलते बच्चों की पढ़ाई पर कोई फर्क न पड़े। वहीं इस बार बोर्ड ने बच्चों के पास होने के नए नियम बनाए हैं।
सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा बुधवार को 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जा चुका है। सीबीएसई ने जानकारी दी कि दोनों बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेंगी जबकि 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी। सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं परीक्षा में इस साल 28.24 लाख से अधिक बच्चे शामिल होंगे। इसके अलावा इस साल से 10वीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है जो पहले वैकल्पिक थी।
Comments (17 posted)
Post your comment