इंदौर । सिंधी समाज पुरुषार्थी समाज है। इस समाज ने अपने परिश्रम के बल पर अपने आप को तो स्थापित किया है किन्तु अब यह समाज देश की प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पाकिस्तान से भारत आए सिंधी / हिंदुओं को नागरिकता के लिए अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह बात इंदौर के नवागत कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने सिंधी समाज इंदौर के प्रतिनिधि मंडल से उनके सम्मान में आयोजित सौजन्य भेंट के अवसर पर कहीं। आपने कहा कि मैं भारत सरकार के गृह विभाग से चर्चा कर ऑनलाइन नागरिकता के लिए अनिवार्य रूप से लगने वाला सॉफ्टवेयर वह उसका लॉगीइन, आय डी व पासवर्ड प्राप्त करने का प्रयास करूंगा । यह सॉफ्टवेयर मिलते ही हम ऑनलाइन नागरिकता की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ कर देंगे। इस अवसर पर सिन्धी समाज इंदौर के संरक्षक व भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चंद्रकुमार माखीजा ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का जिलाधीश महोदय से परिचय कराया। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रुप से सर्वश्री चंद्रकुमार माखीजा, घनश्याम मालानी, भोजराज वाधवानी, प्रकाश पारवानी, जयपालदास गेही, गुलाब ठाकुर, अनिल प्रेमचंदानी, गोपाल कोडवानी, पप्पू चावला, नरेश सिहानि व हासानंद खटवानी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
Comments (1 posted)
Post your comment