इंदौर। हर साल की तरह इस साल भी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के दो विभागों की टीम ने अस्थाई अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है। इस बार उन दुकानों पर भी कार्रवाई की जाएगी जिनके संचालक सजावट के नाम पर सड़कों पर कब्जा कर लेते हैं।
जानकारी के मुताबिक जनकार्य विभाग और मार्केट विभाग ने अस्थाई अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की है। इसके तहत मध्य क्षेत्र के बाजारों में जहां पर दीपावली की खरीदी के लिए सर्वाधिक भीड़ रहती है, वहां पर कार्रवाई करने की योजना बनाई है। कारण यह है कि अधिकांश दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर सजावट की जाती है। वे लोग फिर आरक्षित फुटपाथ के साथ मुख्य मार्ग तक डेकोरेशन कर देते है। इससे फिर वहां पर दिन भर यातायात प्रभावित होता रहता है। इसलिए इन दोनों विभाग की टीम मिलकर ऐसी दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। मार्ग तक जो सजावट की जाएगी उस सामग्री को निगम की रिमूवल गैंग जब्त कर लेगी। सूत्रों की माने तो दिन में तीन मर्तबा गैंग द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों को निगम की ओर से पत्र जारी किए गए हैं, इससे की कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहे।
फुटपाथ पर व्यापारियों करने वालों की मुसीबत
राजवाड़ा, कृष्णपुरा पुल और छत्री चौक पर जो ग्रामीण क्षेत्र से आकर दीपावली पर्व की उपयोगी सामग्री का व्यापार करते है, उन फुटपाथी व्यापारियों के लिए इस वर्ष मुसीबत रहेगी। कारण कि निगमायुक्त मनीषसिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि यातायात बाधित करने वाले फुटपाथी व्यापारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। मार्केट विभाग ने इस मामले में दो टीम को इन तीनों स्पॉट पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
प्रारुप तैयार कर लिया है
कार्रवाई के लिए जनकार्य विभाग के साथ मार्केट विभाग ने प्रारुप तैयार किया है। उसी अनुसार फिर शहरी क्षेत्र में गैंग द्वारा अस्थाई अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वीरेंद्र उपाध्याय
सहायक रिमूवल अधिकारी, नगर निगम
Comments (15 posted)
Post your comment