इंदौर। यदि सबकुछ ठीकठाक रहा और एकेवीएन के एमडी कुमार पुरुषोत्तम की योजना पर काम हुआ तो यह बात तय है कि अब इंदौर सहित आसपास के कई औद्योगिक क्षेत्रों में छोटे-छोटे उद्योगों को भी प्लांट लगाने के लिए सस्ते दामों पर प्लाट मिलेंगे।
जानकारी के मुताबिक एमडी पुरुषोत्तम ने इस योजना का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। इसके तहत इंदौर में सांवेर रोड के साथ पीथमपुर और एक अन्य क्षेत्र में विभाग द्वारा पांच-पांच हजार वर्गफीट के प्लाट निकाले गए है। उन प्लाटों पर विभाग की ओर से फिलहाल विकास कार्य किया जा रहा है। फिर मप्र शासन से स्वीकृति मिलते ही इसके बाद उनकी बिक्री का काम होगा। एमडी पुरुषोत्तम की माने तो प्रथम चरण में 50 प्लाटों को विकसित किया जा रहा है। उन प्लाटों पर उद्योगपतियों को छोटे प्लांट लगाने की सुविधा मिलेगी। उनकी कीमत भी कम ही रखी जाएगी। इससे कि अधिक लोगों को रोजगार मिल सके। हमारी मंशा है कि वहां पर फूड प्लांट या फिर इस तरह के उद्योग लगें जिसमें आसानी से काम हो और निरंतर प्रोडक्ट की डिलवरी हो सके। दूसरे चरण में फिर संभव हुआ तो फिर साढ़े तीन हजार से लेकर चार हजार वर्गफीट तक के प्लाट विकसित किए जाएंगे। फिलहाल तो हम शासन की स्वीकृति का इंतजार कर रहे है। उसके बाद टेंडर बुलाकर प्लाट की बिक्री करेंगे।
समिट के दौरान हुई थी घोषणा
अब तक एकेवीएन विभाग द्वारा सिर्फ और सिर्फ बड़े प्लाटों की ही बिक्री की गई है। इसलिए तो पीथमपुर में देश की नामचीन कंपनियों के उद्योग संचालित हो रहे है। इन्वेस्टर्स समिट के दौरान विभाग के समक्ष मांग रखी गई थी कि छोटे उद्योगों के लिए छोटे प्लाट की व्यवस्था कम राशि में की जाए। इससे कम लागत में भी उद्योग शुरू हो जाएगा। उद्योगपतियों की मांग पर ही विभाग द्वारा यह काम किया गया है।
Comments (79 posted)
Post your comment