इंदौर। अ.भा. कीर्तन प्रसारक मंडल द्वारा आज से तीन दिवसीय अखिल भारतीय नारदीय कीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मराठी साहित्य अकादमी एवं लोकमान्य सहकारी गृह निर्माण सोसायटी लिमिटेड द्वारा यह आयोजन वासुदेवराव लोखंडे भवन लोकमान्य नगर में होगा।
अध्यक्ष आशा वैशंपायन व सचिव भावना सालकाडे ने बताया कि कीर्तनकार डॉ. रामचंद्र देखणे पुणे, श्री मोहनबुवा कुबेर नागपुर, क्रांतिगीता महाबळ मुंबई, कैलास खरे मुंबई, योगेश्वर महाराज उपासनी अमळनेर, सविता मुळे, विश्वास कुलकर्णी पुणे अपनी विशिष्ट शैली में प्रस्तुति देंगे। न.चि. अपामार्जिने अपने पुत्र व पोती के साथ कीर्तन प्रस्तुति देंगे। मुकुंदबुवा देवरस, कॉर्पोरेट कीर्तनकार समीर लिमये का कॉर्पोरेट कीर्तन विशेष होगा। उमाशंकर पचोरी हिन्दी में तुलसी के प्रासंगिक राम पर प्रस्तुति देंगे। संगतकार तबले पर अभय माणके एवं हारमोनियम पर गंगाधर देव होंगे। इस तीन दिनी कार्यक्रम का शुभारंभ आज शाम 4 बजे होगा।
Comments (60 posted)
Post your comment