इंदौर। शासन के निर्देशानुसार 29 नवंबर को प्रात: 10.30 से शाम 5 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 40 बैंक और 20 औद्योगिक कंपनियां भाग लेंगी। मेले में कृषि, पशुपालन, वानिकी, उद्योग, शिक्षा, उच्च शिक्षा आदि विभागों के भी स्टॉल लगाए जाएंगे। बैंकों द्वारा स्वरोजगार ऋण दिए जाएंगे तथा निजी कंपनियों द्वारा रोजगार अथवा प्रशिक्षण हेतु युवाओं का चयन किया जाएगा। मेले के लिए उद्योग विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
प्रभारी कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह जानकारी दी गई। श्रीमती चौहान ने कहा कि अधिकारीगण सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई आदि में दर्ज प्रकरणों का निराकरण समयसीमा में करें अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। लंबे समय से सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के संबंध में संबंधित अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। शासन के पत्रों का भी समयसीमा में निराकरण करें। प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त पत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकृत किया जाए। बैठक मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना की भी समीक्षा की गई।
Comments (15 posted)
Post your comment