इंदौर। आध्यात्मिक साधना मंडल, महाराष्ट्र समाज और तरुण मंच राजेन्द्र नगर द्वारा दत्त जयंती के अवसर पर 7 दिवसीय दत्त जन्मोत्सव पर्व का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न बौद्धिक व्याख्यान, कीर्तन और भक्ति संगीत गायन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गुरुचरित्र ग्रंथ का पारायण भी प्रतिदिन होगा।
आध्यात्मिक साधना मंडल के अध्यक्ष मंगेश लाड एवं सचिव उल्हास देशपांडे ने बताया कि त्रिगुणात्मक त्रिमूर्ति भगवान दत्तात्रय का जन्मोत्सव पर्व पूर्ण श्रद्धा भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज से प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से शामकांत जंगले द्वारा गुरु चरित्र ग्रंथ का पारायण होगा। 30 नवंबर गुरुवार को गीता जयंती के दिन शाम 7 बजे से सामूहिक गीता पाठ होगा। 1 दिसंबर को युवा व ओजस्वी कीर्तनकार एवज भांडारे का कीर्तन क्रांति सूर्य चाफेकर बंधु विषय पर होगा। 2 दिसम्बर को दत्त भक्ति गीतों पर आधारित अनूठे कार्यक्रम स्वर गंगेच्या काठावरती दत्त दर्शन की प्रस्तुति अभय और अमृता माणके द्वारा होगी जिसमें शहर के अनेक उभरते गायक कलाकार भी शामिल होेंगे। मंगलवार 3 दिसम्बर मार्गशीर्ष पूर्णिमा को शाम 6 बजे से भगवान दत्तात्रय का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
पलसीकर कॉलोनी में भी मनेगा उत्सव
श्री दत्त माऊली सद्गुरु अण्णा महाराज संस्थान में सात दिवसीय दत्त जयंती उत्सव की शुरूआत आज से हुई। स्उत्सव के दौरान प्रतिदिन धार्मिक, आध्यात्मिक प्रवचन और भजन के कार्यक्रम पलसीकर कॉलोनी स्थित संस्थान परिसर में अण्णा महाराज के सान्निध्य में होंगे। गुरुचरित्र ग्रंथ का सामूहिक पाठ एवं द्विसहस्त्री गुरुचरित्र ग्रंथ का पारायण महिलाओं द्वारा प्रतिदिन होगा। संस्थान के प्रदीप बालदे एवं शरद जपे ने बताया कि दत्त जयंती उत्सव के शुरूआत में प्रात: 7 बजे से पुरुषों द्वारा गुरुचरित्र ग्रंथ के सामूहिक पारायण आरंभ किया गया जो कि 2 दिसम्बर तक प्रतिदिन होगा। आज प्रात: 7 बजे से महिलाओं द्वारा द्विसहस्त्री गुरुचरित्र के सामूहिक पारायण की शुरूआत होगी। 29 नवंबर को शाम 5 बजे सामूहिक सत्यनारायण पूजन होगा। 30 नवंबर को शाम 7 बजे म.प्र. गो संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष संतोष जोशी का व्याख्यान होगा। आप गो संवर्धन विषय पर संबोधित करेंगे। 1दिसम्बर को शाम 7 बजे महामंडलेश्वर कल्याणी देवी के प्रवचन होंगे। आप वर्तमान परिदृश्य में सद्गुरु की महिमा विषय पर संबोधित करेंगी। 2 दिसंबर को संगीत संस्थान पंचम निषाद के कलाकारों द्वारा स्वर भक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति ख्यात गायिका सुश्री शोभा चौधरी के निर्देशन में होगी। 3 दिसम्बर को भगवान श्री दत्तात्रय का जन्मोत्सव पर्व श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा। इस दिन दोपहर 12 बजे पादुका पूजन के पश्चात प.पू. अण्णा महाराज के दर्शन, गुरु दीक्षा के कार्यक्रम होंगे। शाम को 6 बजे दत्तात्रय भगवान का जन्मोत्सव होगा ततपश्चात महाआरती एवं आशीर्वचन का कार्यक्रम होगा। इसके अलावा उत्सव में प्रतिदिन शाम को करुणा त्रिपदी, दत्त बावनी का पाठ भी होगा।
Comments (71 posted)
https://www.cialissansordonnancefr24.com/cialis-avec-ordonnance/
The common prostate health problems are prostate infection, enlarged prostate and cancer of the prostate.
Prostate infection, also called prostatitis, is the most common prostate-related overuse injury in men younger than 55 years. Infections in the men's prostate are classified into four types - acute bacterial prostatitis, chronic bacterial prostatitis, chronic abacterial prostatitis and prosttodynia.
Acute bacterial prostatitis will be the least common coming from all kinds of prostate infection. It is due to bacteria found in the large intestines or urinary tract. Patients can experience fever, chills, body aches, back pains and urination problems. This condition is treated by using antibiotics or non-steroid anti-inflammatory drugs (NSAIDs) to alleviate the swelling.
Chronic bacterial prostatitis is often a condition of a particular defect in the gland and the persistence presence of bacteria within the urinary tract. It can be due to trauma for the urinary tract or by infections received from other parts of the body. A patient may go through testicular pain, spine pains and urination problems. Although it is uncommon, it may be treated by removal in the prostate defect then the use antibiotics and NSAIDs to take care of the redness.
Non-bacterial prostatitis is the reason for approximately 90% coming from all prostatitis cases; however, researchers have not to create the cause of these conditions. Some researchers feel that chronic non-bacterial prostatitis occur as a result of unknown infectious agents while other believe intensive exercise and heavy lifting can cause these infections.
Maintaining a Healthy Prostate
To prevent prostate diseases, a suitable diet is important. These are some with the actions you can take to maintain your prostate healthy.
1. Drink sufficient water. Proper hydration is critical for general health and it'll also maintain your urinary track clean.
2. Some studies declare that a number of ejaculations each week will prevent cancer of the prostate.
3. Eat pork in moderation. It has been shown that consuming greater than four meals of beef weekly will raise the likelihood of prostate diseases and cancer.
4. Maintain an effective diet with cereals, vegetable and fruits to make certain sufficient intake of nutrients necessary for prostate health.
The most important measure to consider to ensure a wholesome prostate is usually to go for regular prostate health screening. If you are forty yrs . old and above, you need to go for prostate examination at least one time a year.
https://www.cialispascherfr24.com/vente-viagra-et-cialis/
https://www.cialispascherfr24.com/vente-cialis-france-retraite/
Post your comment