इंदौर। संस्था मूक बधिर संगठन स्कीम नं. 71 इंदौर में निवासरत मूक बधिर गीता के माता-पिता होने का दावा करने वाले संभावित दंपतियों की 11 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय में गीता से मुलाकात कराई जाएगी। इस संबंध में विदेश मंत्रालय से अनुमति प्राप्त कर ली गई है। गीता को विदेश मंत्रालय के प्रयासों से पाकिस्तान से भारत लाया गया था। जिन दंपतियों से गीता की मुलाकात कराई जाएगी उनमें महाराष्ट्र के अहमद नगर जिले की संगम नगर तहसील के जयसिंह इथापे और उनकी पत्नी सुरेखा इथापे व झारखंड के जामताड़ा के नारायणपुर परखंड में रहने वाले सोखा किशकू शामिल हैं। प्रभारी कलेक्टर रूचिका चौहान ने गीता के माता-पिता का दावा करने वाले दंपत्तियों का डी.एन.ए. टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। सिविल सर्जन इन दंपतियों के रक्त का नमूना लेंगे। इन नमूनों को सीलबंद कर सुरक्षित तरीके से सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री, सीबीआई दिल्ली भेजा जाएगा।
Comments (59 posted)
Post your comment