मुख्यमंत्री 50 हजार विद्यार्थियों से करेंगे संवाद

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 17 दिसंबर को इंदौर में विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि कार्यक्रम में 50 हजार विद्यार्थी जुटेंगे। कार्यक्रम भंवरकुआं स्थित शासकीय अटलबिहारी वाजपेयी कॉलेज (जीएसीसी) परिसर में होगा। 
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरुवार को पिपल्यापाला स्थित शुभकारज गार्डन में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा ने कहा कि संवाद का यह कार्यक्रम अनूठा होगा, जिसमें छात्र मुख्यमंत्रीजी से सीधे सवाल कर जवाब प्राप्त करेंगे। श्री चावड़ा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही नेतृत्व करने की लालसा शुरू हो जाती है। आज कोई भी नेता ऐसा नहीं है जिसने अपने छात्र जीवन में नेतृत्व नहीं किया हो। भाजपा का प्रयत्न है कि छात्र जीवन से ही नवयुवकों को पार्टी से जोड़ा जाए एवं पार्टी के रीति-नीति व क्रियाकलापों से उन्हें अवगत कराया जाए। युवाओं को जोड़ने के लिए हमें जो भी प्रयत्न करना पड़े वह सब हम करेंगे। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से संभाग को आधार मानकर हमें युवाओं को पार्टी से जोड़ना है। 
भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर पांच  व्यवस्था समूह बनए गए हैं। प्रशासनिक एवं संगठनात्मक समन्वय व्यवस्था, मंच, पांडाल, साउंड व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, आंतरिक साज-सज्जा व्यवस्था, प्रदर्शनी, पेयजल, प्रसाधन, मीडिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यार्थियों के प्रेरक अनुभव, प्रसार सामग्री चयन एवं वितरण व्यवस्था, सामग्री वितरण व्यवस्था, कार्यालय व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल समतलीकरण, स्वच्छता व प्रकाश व्यवस्था, वाहन, पार्किंग, यातायात रेखांकन, चौराहा सज्जा, होर्डिंग्स, दीवार लेखन, मार्ग सज्जा व संख्या एकत्रीकरण व्यवस्था की जवाबदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है।  बैठक में प्रमुख रूप से विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शंकर लालवानी, पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, गोविन्द मालू, नानूराम कुमावत, गणेश गोयल, जगदीश करोतिया, कमल वाघेला, मुकेशसिंह राजावत, अनंत पंवार, राजेश आजाद, एकलव्यसिंह गौड़, अंजू माखीजा, सुधीर देड़गे सहित अनेक नेता और कार्यकर्तागण मौजूद थे।