मोबाइल एप से तत्काल टिकट आसानी से मिलेगा

नई दिल्ली। रेलवे ने आईआरसीटीसी का मोबाईल एप इस्तेमाल करने वाले लोगों को नई सुविधा दी है। इसके माध्यम से एक दिन पहले तत्काल टिकट की बुकिंग की जा सकेगी। रेलवे ने मोबाइल एप के लिए तत्काल कोटे की 13 प्रतिशत सीटें रिजर्व रखी हैं अर्थात इस एप से कंफर्म टिकट मिलने की संभावना अधिक है। रेलवे ने इस स्कीम का ट्रायल पिछले शनिवार से शुरू भी कर दिया है। रेलवे का कहना है कि अगस्त के आखिरी सप्ताह तक सभी ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इस योजना के सफल होने पर कुल टिकटों का २० प्रश तक मोबाइल ऐप के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।