नागपुर से मुंबई जा रही दुरंतो एक्सप्रेस पटरी से उतरी

नई दिल्ली। नागपुर से मुंबई जा रही दुरंतो एक्सप्रेस तितवाला के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की 9 बोगियां पटरी से उतर गईं। मंगलवार सुबह 6.40 बजे आसनगंज और वासिंद के बीच यह दुर्घटना हुई। ट्रेन का इंजिन भी पटरी से उतर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के बाद ट्रैक के नीचे से मिट्टी खिसकने की वजह से यह हादसा हुआ है। रेल विभाग के अनुसार हादसे में किसी यात्री के घायल होने अथवा किसी की मौत होने की खबर नहीं है। ट्रेन ड्राइवर ने भूस्खलन को देखते हुए इमरजेंसी ब्रेक का उपयोग किया था। रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा है कि हादसे वाली जगह से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए बसें भेजी गई हैं। पटरियों की मरम्मत की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अगस्त माह में ट्रेन बेपटरी होने का यह चौथा मामला है। इसके पहले यूपी में कैफियत एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई थीं तथा मुंबई में लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई थी।