हादसे में बाल-बाल बचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को हादसे में बाल-बाल बच गए। यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर उनका काफिला गुजर रहा था। रास्ते में उनके काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। वे मथुरा जा रहे थे। मथुरा के सुरीर इलाके के पास काफिले में शामिल एक कार का टायर फटने से उसका संतुलन बिगड़ा और पीछे आ रहीं काफिले की अन्य गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। भागवत पूरी तरह सुरक्षित हैं। बाद में दूसरी गाड़ी से वे मथुरा के लिए रवाना हो गए।