27 वर्षीय महिला को दोबारा हार्ट ट्रांसप्लांट कराना पड़ा

बेंगलुरु। हार्ट ट्रांसप्लांट कराने वाली पहली महिल कर्नाटक की रीना राज को एक बार फिर हार्ट ट्रांसप्लांट कराना पड़ा है। चैन्नई के फ्रंटीयर लाइफ लाइन हॉस्पिटल में दूसरी बार हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया। रीना को 21 वर्षीय ब्रेन डेड मरीज का हार्ट लगाया गया। नवंबर 2009 में रीना का पहला हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ था। 

हॉस्पिटल के सीईओ और चेयरमैन डॉ. केएम चेरियन ने बताया कि ट्रांसप्लांट किए गए हार्ट को रक्त पहुंचाने वाली धमनियों में अवरोध दिखाई दिया था। ऐसे मरीज को फिर से हार्ट ट्रांसप्लांट करके ही ठीक किया जा सकता है। 17 सितंबर को रीना को सड़क मार्ग से चैन्नई ले जाया गया। हॉस्पिटल पहुंचते ही उसकी हृदय गति रुक गई। उसे जीवनरक्षक उपकरणों पर रखा गया। इसके बाद ब्रेन डेड मरीज के परिजनों द्वारा दान किए हार्ट से रीना को फिर से जीवनदान मिला। रीना पहली ऐसी भारतीय महिला हैं जिन्होंने वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स फेडरेशन में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने बैडमिंटन के मिक्स डबल्स में हिस्सा लिया था। रीना लाइट ए लाइफ फाउंडेशन की संस्थापक हैं जो आॅर्गन ट्रांसप्लांट कराने वाले मरीजों की मदद करती है।