लखनऊ। भारतीय वायु सेना के अत्याधुनिक मालवाहक विमान सी-130 जे सुपर हर्क्युलिस के अगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उतरने के साथ ही टचडाउन अभ्यास शुरू हो गया। वायुसेना के गरुड़ कमांडो भी एक्सप्रेस वे पर उतरे और उन्होंने पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद एक्सप्रेस वे के साढ़े तीन किमी लंबे क्षेत्र में वायुसेना के फाइटर विमानों के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ। सबसे पहले वायुसेना के गोरखपुर एयरबेस से लंबी दूरी तक बम गिराने में सक्षम विमान जगुआर टचडाउन के लिए आया। उन्नाव की बांगरमऊ स्थित एक्सप्रेस वे के हिस्से में दोनों तरफ मौजूद हजारों लोगों ने तालियों के साथ जगुआर का स्वागत किया। इसके बाद मिराज-2000 फाइटर प्लेन आए और एक्सप्रेस हाईवे को छूकर निकल गए। अभ्यास के अगले चरण में रूस निर्मित सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान आए। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अपने खतरनाक फाइटर जेट से लैंडिंग और टेक-आॅफ का अभ्यास कर रही है।
Comments (73 posted)
Post your comment