भारत ने पाक से कड़ा एतराज जताया

नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से किए गए दुर्व्यवहार पर भारत ने सख्त एतराज जताया है। मुलाकात के दौरान किए गए व्यवहार के बारे में कई बातें अब सामने आई हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान ने जिस प्रकार कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के बीच मुलाकात कराई वह इस्लामाबाद द्वारा हमारी परस्पर समझ के सिद्धांतों का उल्लंघन है। सुरक्षा नियमों के तहत जाधव परिवार की सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं का सम्मान नहीं किया गया। मंगलसूत्र भी उतारने को कहा गया। बिंदी और चूड़ियां उतरवाई गईं। उनके कपड़े भी बदलवाए गए। विदेश मंत्रालय ने बताया कि जाधव जैसे दिख रहे थे, उससे उनके स्वास्थ्य को लेकर भी सवाल उठते हैं। जाधव बहुत ज्यादा तनाव में थे और दबाव के वातावरण में बात कर रहे थे। कुलभूषण जाधव को परिवार के साथ मराठी में बात भी नहीं करने दी गई। कई बार मांग करने के बाद भी पाक अधिकारियों ने जाधव की पत्नी के जूते भी वापस नहीं किए। 

पाकिस्तान में जाकर सोमवार को कुलभूषण जाधव से मिली उनकी पत्नी चेतनकुल और मां अवंतिका ने मंगलवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उनके आवास पर मुलाकात की। विदेश सचिव एस. जयशंकर और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद है। उन्हें पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और विध्वंसकारी साजिशें रचने के जुर्म में मौत की सजा दी है। कई महीनों तक पाकिस्तान से कहने के बाद उसने जाधव को उसके परिवार को मिलने की इजाजत दी थी।