भारतीय ने जीती 20 करोड़ की लॉटरी

कोच्चि। यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में कार्यरत भारतीय बिजनेस डेवलपर हरि कृष्णन ने लॉटरी में 1 करोड़ 20 लाख दिरहम (20.7 करोड़ रुपए) जीते हैं। अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बिग टिकट ड्रॉ में उन्होंने यह राशि जीती। हरि केरल के अलप्पुझा के रहने वाले हैं और 2002 से यूएई में हैं। हरि के अनुसार उनके पास लॉटरी जीतने संबंधी कुछ कॉल्स आए थे लेकिन उन्होंने इसे मजाक समझा। बाद में रेडियो जॉकी और मीडियाकर्मियों के फोन आने लगे तब उन्होंने पत्नी से लॉटरी की वेबसाइट चेक करने के लिए कहा। पत्नी ने चेक कर बताया कि वाकई इतनी बड़ी रकम हमने जीत ली है तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने कहा कि लॉटरी में उनका यह तीसरा प्रयास था। जीती हुई राशि 5 फरवरी को मिलेगी। इसके बाद भारत लौट कर परिजनों के साथ जश्न मनाएंगे। इस राशि का उपयोग किस तरह किया जाना है इस बारे में विचार नहीं किया है लेकिन रिटायरमेंट के बाद के खर्च और बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए इसका उपयोग करने के बारे में प्लानिंग करेंगे।