नई दिल्ली। नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट की सूचना देने अथवा रोड के मेंटेनेंस संबंधी शिकायत करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा शीघ्र ही नेशनल टोल फ्री नंबर लांच किया जाने वाला है। फरवरी के पहले सप्ताह में नेशनल हाइवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा 1033 हेल्प लाइन नंबर लांच किया जाएगा। एनएचएआई के चेयरमैन दीपक कुमार के अनुसार इस नंबर पर सूचना मिलते ही तुरंत मदद उपलब्ध कराई जाएगी। एक्सीडेंट के पीड़ितों को कम से कम समय में समीप के अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाने की हरसंभव कोशिश की जाएगी। नेशनल हाईवेज पर एम्बुलेंस की तैनाती के लिए राज्य सरकारों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है। टोल फ्री नंबर को लोकप्रिय बनाने के लिए नेशनल लेवल पर अभियान चलाया जाएगा। एनएचएआई की सहायक इंडियन हाइवेज मैनेजमेंट कंपनी लि. (आईएचएमसीएल) ने पूरे एनएच नेटवर्क के जिओग्राफिक इन्फर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया है। इससे कॉल सेंटर को कॉल करने वाले का पता लगाने और स्थानीय भाषा में कॉल्स ट्रांसफर करने में मदद मिलेगी।
Comments (7 posted)
Post your comment