eng

दो स्थानों पर बादल फटे, भारी तबाही

देहरादून। उत्तराखंड में दो स्थानों पर आज तड़के बादल फटने से भारी तबाही हुई। चमोली के थराली और घाट ब्लॉक में बादल फटने से 10 दुकानें, कई मवेशी और कई वाहन बह गए। पीपलकोटी के समीप अगथला गदेरे में मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे बाधित हो गया। एनएच की मशीनें और मजदूर हाईवे खोलने में जुटे हैं। मार्ग बंद होने से बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा रोक दी गई है।
उत्तराखंड और नेपाल मूल के लोगों का सावन आज से शुरू हो गया है। बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। इसी दौरान थराली के धारडंबगड़ में आज तड़के करीब 3 बजे और घाट में करीब साढ़े 4 बजे बादल फटे। जिससे बड़ी संख्या में मवेशी, 10 दुकानें, 3 बोलेरो, 1 मैक्स, 2 कार और 4 बाइक व अन्य वाहन बह गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं लेकिन लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
घाट ब्लॉक में बादल फटने से कुंडी गांव में 5 परिवार बेघर हो गए। इनके मकान बह गए। बड़ी संख्या में पशु गौशाला में ही मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही कलेक्टर आशीष जोशी ने आईआरएस टीम को राहत बचाव कार्य के लिए रवाना कर दिया। थराली में प्राणमती नदी के तेज बहाव में कई खेत और नदी पर बना पुल बह गया। यहां कुछ पुराने मकान भी बह गए। थराली देवाल सड़क मार्ग बंद हो गया है। बारिश से रत गांव में सड़क मार्ग का पुल बह गया। थराली रोड नंदकेशरी, पूर्णा में बंद हो गई है। बगड़ीगाड़ के हरनी में शिव व नारायण का मंदिर और धर्मशाला बह गई है। कर्णप्रयाग में पिंडर नदी उफान पर है।