रुट बदल कर 981 पेड़ बचाए

लखनऊ। लखनऊ का मेट्रो प्रोजेक्ट उत्तरप्रदेश शासन के अन्य विभागों के लिए मिसाल बनकर सामने आ रहा है। वक्त पर काम पूरा करने और पानी बचाने के उपायों के साथ ही इस प्रोजेक्ट में पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेट्रो प्रोजेक्ट के रूट में टीपी नगर डिपो और हजरतगंज तक 981 पेड़ बाधक बन रहे थे लेकिन अनुमति मिलने के बाद भी प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने इन्हें कटवाया नहीं। मेट्रो अधिकारियों ने इनमें से 270 पेड़ों को जड़ सहित निकाल कर दूसरे स्थान पर लगाए। शेष 711 पेड़ों को बचाने के लिए मेट्रो रूट की डिजाइन में कई स्थानों पर परिवर्तन किए।