सोल। बढ़ते तनाव के बाद नॉथ कोरिया और साउथ कोरिया के शीर्ष अधिकारियों के बीच मंगलवार को पहली आधिकारिक वार्ता शुरू हुई। मुख्य मुद्दा 9 से 25 फरवरी तक होने वाला शीतकालीन ओलिंपिक है। नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग ने नववर्ष के अपने भाषण में कहा था कि प्योंगयांग शीतकालीन ओलिंपिक खेलों के लिए साउथ कोरिया में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने का इच्छुक है। इस भाषण के बाद सोल ने उच्चस्तरीय वार्ता का प्रस्ताव पेश किया था। दोनों पड़ोसी देशों के बीच पिछले दो वर्ष से बंद हॉटलाइन पिछले सप्ताह फिर से चालू की गई। यह बैठक कोरियाई प्रायद्वीप को बांटने वाले विसैन्यीकृत क्षेत्र में स्थित संघर्ष विराम गांव पनमुनजोम में होगी। जिसमें साउथ कोरिया में अगले माह होने वाले शीतकालीन ओलिंपिक में नॉथ कोरिया की भागीदारी पर निर्णय लिया जाएगा। नॉर्थ कोरिया इन खेलों में भागीदारी करता है तो सबसे अहम मुद्दा यह होगा कि उद्घाटन एवं समापन समारोह दोनों देशों की टीमें संयुक्त रूप से प्रवेश करेंगी या अलग-अलग।
संभावना है कि नॉथ कोरिया की टीमों के ठहरने के लिए भुगतान सोल ही करेगा। यह टीमें ओलिंपिक परिसर से करीब एक घंटे की दूरी पर एक जहाज में ठहरेंगी। नॉर्थ कोरिया के पास शीतकालीन खेलों के लिए क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ियों की संख्या कम है। वह इन खेलों में बड़ी संख्या में चीयरलीडर्स भेज सकता है।
Comments (1 posted)
Post your comment