टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आखिरकार शादी के बंधन में बंध चुके हैं विराट और अनुष्का ने बहुत ही गुपचुप तरीके से इटली में जाकर शादी की, लेकिन शादी के बाद दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहे हैं। विराट-अनुष्का ने भले ही सभी से अपनी शादी और रस्मों को छिपाने की कोशिश की हो, लेकिन अब सारी दुनिया के सामने इनकी शादी की रस्मों की तस्वीरें और वीडियो आ गए हैं।
विराट और अनुष्का ने परिजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। कोहली ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की। कोहली ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, आज हमने एक दूसरे के प्यार में हमेशा के लिए खो जाने का वादा किया । शादी की इस खबर के साथ विराट-अनुष्का के शादी और बाकी रस्मों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो गई हैं।
Comments (1 posted)
Post your comment