सोनकच्छ के शिक्षा जगत में नया अध्याय
- सर्वसुविधायुक्त स्कूल ने आकार लिया
सोनकच्छ। संस्कारों और मूल्यों के साथ-साथ आधुनिक शिक्षण पद्धति के मेल के साथ शिक्षा प्रदान करने वाले इंदौर के प्रसिद्ध पायोनियर समूह ने सोनकच्छ में पायोनियर इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व शासकीय अधिकारी उपस्थित थे।
सोनकच्छ के पास स्थित सांवेर में स्कूल ने आकार लिया है। शाला परिसर का शुभारंभ पायोनियर समूह के ग्रुप चेयरमेन श्री पी.सी.जैन ने किया। इस अवसर पर संस्थान के फाउंडर चेयरमैन सी.ए डॉ. प्रमोद कुमार जैन ने अपने संबोधन में कहा कि पायोनियर समूह की पहचान अपनी शिक्षण पद्धति और मूल्य आधारित शिक्षा के लिए है और सोनकच्छ में भी हम सभी सुविधाओं सहित स्कूल आरंभ कर रहे हैं। पायोनियर इंटरनेशनल स्कूल में अत्याधुनिक मांटेसरी उपकरण हैं। साथ ही स्मार्ट क्लासेस व लंच फैसेलिटी भी होगी।
इस अवसर पर संस्थान के युवा चेयरमैन सी.ए डॉ. प्रशांत जैन ने बताया कि पायोनियर समूह शिक्षा की गुणवत्ता के लिए जाना जाता है और संस्थान बीस वर्षों से ज्यादा समय से इंदौर में शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है। स्कूल के प्रायमरी सेक्शन का शुभारंभ श्रीमती अंशु प्रमोद जैन ने किया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त संभागायुक्त रवींद्र पस्तौर, सेवानिवृत्त आईजी आशा माथुर, एसडीओपी विजयशंकर द्विवेदी, डॉ. जामिन हुसैन, सोनकच्छ जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटनी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश मेहता, प्रेस क्लब अध्यक्ष सौरभ पुरोहित, बीआरसी सज्जनसिंह मालवीय, टीआई केके सिंह, समाजसेवी सत्यनारायण लाठी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम में पायोनियर परिवार द्वारा ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य एससी त्रिवेदी का उनकी दीर्घ सेवाओं के लिए सम्मान किया गया।
Comments (65 posted)
Post your comment