नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव अब नए वेंचर की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। बुधवार को उन्होंने एक नए धार्मिक चैनल की शुरूआत की। जिसका नाम ‘वैदिक’ रखा गया है। बाबा ने ने ट्विटर पर इसका ऐलान करते हुए बताया कि वैदिक चैनल के माध्यम से अब लोग अपने घर में ही वेद, दर्शन, उपनिषद, रामायण, महाभारत और गीता का ज्ञान ले सकेंगे।पिछले दिनों एमएमसीजी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी कोलगेट ने भी माना था कि बाबा रामदेव की पतंजलि से उनकी कंपनी को कड़ी टक्कर मिल रही है। कंपनी के सीईओ इयान कुक ने कहा था इंडिया में पतंजलि अपने कारोबार को बेहद राष्ट्रवादी नजरिए से पेश कर रही है। वे प्रीमियम प्राइस पर फोकस रखते हैं। यह बयान टूथपेस्ट मार्केट में कोलगेट इंडिया का हिस्सा तेजी से घटने के बाद आया है। पिछले साल इसका मार्केट शेयर 180 बेसिस पॉइंट्स घटा। यह एक दशक में सबसे तेज गिरावट रही क्योंकि उपभोक्ता आयुर्वेदिक या हर्बल होने का दावा कर रहे ब्रांड्स की अपना रहे हैं। कंपनी का सेल्स वॉल्यूम पिछले वित्तीय वर्ष में 4 पर्सेंट घटा। साल 2016 के दौरान टूथपेस्ट में 55.6 पर्सेंट और टूथब्रश कैटिगरी में 47.3 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ कोलकेट अब भी इंडिया में सबसे बड़ी ओरल केयर कंपनी है।
Comments (16 posted)
Post your comment