मुंबई। चीन में सितंबर में लॉन्च हुआ जियोनी का नया स्मार्ट फोन एम-7 पावर आज 15 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। इस स्मार्ट फोन में आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट, 4 जीबी रैम, 64 जीबी रॉम, 256 जीबी एक्सपेंडेबल, 1.4 गीगाहर्ट्ज आॅक्टा कोर प्रोसेसर,13 मेगापिक्सल रियर व 8 एमपी फ्रंट कैमरा विद फ्लैश, एंड्रॉयड नॉगट, 5000 मिलिएंपियर बैटरी, हाइब्रिड सिम स्लॉट, 4 जी कनेक्टिविटी दी गई है।
जियोनी एम-7 पावर में 5000एमएएच की बैटरी है। 6 इंच के फुल व्यू डिस्प्ले वाले फोन की बैक मैटी है जिस पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। 1.4 गीगाहर्ट्ज का आॅक्टा कोर प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के कॉम्बिनेशन के साथ दिया है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल मेमरी है। 256 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगाने का विकल्प है लेकिन इसके लिए एक सिम हटानी पड़ेगी। ऐंड्रॉयड नॉगट पर रन करने वाले इस स्मार्ट फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है तो सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरा ऐप में 3डी फोटो क्लिक करने का भी विकल्प है।
Comments (11 posted)
Post your comment