देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने अपनी बैंकिंग प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। यदि आप एसबीआई से इतर अन्य किसी भी बैंक के कस्टमर हैं तो भी यह जानकारी आपके लिए जरूरी है। एसबीआई ने इस चेंज के तहत अपनी कुछ शाखाओं को लेकर बड़ा बदलाव किया है। नए बदलाव के तहत एसबीआई ने देशभर में अपनी 1200 से ज्यादा शाखाओं के ब्रांच कोड और आईएफसी कोड समेत कई बदलाव किए है। यहां तक कि बैंक की तरफ से इन शाखाओं का नाम भी बदल दिया गया है। बैंक ग्राहक के तौर पर आपको बैंक की शाखा से जुड़ी जानकारी कई जगह देनी होती है। इन सबमें सबसे अहम होता है आईएफएस ई कोड। इसके बिना आप कहीं से भी फंड ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। एसबीआई ने देशभर में स्थित अपनी 1200 से ज्यादा शाखाओं में किए गए इस बदलाव के बारे में जानकारी दी है। इस बदलाव के बारे में एसबीआई ने एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में आपको सर्कल के अनुसार पुरानी ब्रांच और उसकी जगह के अलावा नई ब्रांच और उसकी जगह की जानकारी दी गई है। एसबीआई की लिस्ट के मुताबिक देश के सबसे बड़े बैंक ने कई पुरानी शाखाओं को नई ब्रांच में जोड़ दिया है।
जिन शाखाओं के बारे में यह बदलाव किया गया है इसमें ज्यादातर उन बैंकों की शाखाएं हैं, जिनका पिछले दिनों एसबीआई के साथ मर्जर हुआ है। बैंक ने यह बदलाव गुजरात, महाराष्ट्र, भोपाल, बेंगलुरु और चंडीगढ़ समेत देश के अन्य भागों में किया है। इस साल एसबीआई के सहायक बैंकों का एसबीआई में विलय कर दिया गया था। जिन बैंकों का एसबीआई में विलय किया गया था उन बैंकों का चेक, डेबिट कार्ड समेत और कई सुविधांए भी एक समय बाद मान्य नहीं होंगी।
Comments (17 posted)
Post your comment