मुंबई। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सूचीबद्ध कंपनियों की महत्वपूर्ण सूचनाओं के लीक मामले में शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। सेबी ने 30 से अधिक बाजार विश्लेषकों और डीलरों के आॅफिस पर छापे मारे और दस्तावेज, कम्प्यूटर, मोबाइल व लैपटॉप जब्त कर लिए। कुछ बड़ी कंपनियों सहित सूचीबद्ध कंपनियों की ऐसी सूचनाएं सामने आई हैं जो सार्वजनिक नहीं हैं। इन सूचनाओं को वॉट्सएप संदेशों तथा सोशल मीडिया चैटरूम के माध्यम से लीक किया जा रहा है। इसी संदर्भ में सेबी ने देश के शहरों में छापे मारे। कार्रवाई में सेबी के 70 से अधिक अधिकारी तथा राज्यों की पुलिस टीमें शामिल हैं। छापेमारी और जब्ती का अधिकार मिलने के बाद सेबी की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।
सूत्रों के अनुसार हाल में शेयर बाजारों में सूचीबद्ध प्रमुख कंपनियों की मूल्य संवेदनशील सूचनाएं इनकी सार्वजनिक घोषणा से पहले ही व्हॉट्सएप ग्रुप पर साझा की जाने की शिकायतें सामने आई थीं। इसके बाद सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने कहा था कि इसकी जांच की जा रही है।
Comments (7 posted)
Post your comment