नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और होंडा कार्स इंडिया ने लागत खर्च बढ़ने के कारण अपने विभिन्न मॉडल्स की कीमतें 32 हजार रुपए तक बढ़ाने की घोषणा की है। मारुति सुजुकी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने विभिन्न मॉडल्स के दामों में 1700 से लेकर 17 हजार रुपए तक की वृद्धि की है। कंपनी ने कहा है कि निर्माण लागत व अन्य खर्च बढ़ने के कारण यह वृद्धि की गई है। नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं।
होंडा कार्स के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी ने सभी मॉडल्स के दाम बढ़ा दिए हैं। मॉडल के आधार पर दाम में 6 हजार से लेकर 32 हजार रुपए तक की वृद्धि की गई है। एकॉर्ड हाइब्रिड मॉडल की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
इससे पहले टाटा मोटर्स ने भी अपने वाहनों के दाम 25 हजार रुपए तक बढ़ा दिए हैं। फोर्ड इंडिया ने भी कीमत 4 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। ह्युंडई मोटर इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, इसुजु और रेनॉ जैसी कंपनियों ने भी इस माह से कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है।
Comments (4 posted)
Post your comment