मुंबई। फिल्म जुड़वा-2 को अब भी दर्शक मिल रहे हैं। बॉक्स आॅफिस पर फिल्म बेहतरीन कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में पहुंच चुकी है। इस फिल्म में जैकलिन और तापसी पन्नू भी हैं। बॉक्स आॅफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 7.75 करोड़ रुपए की कमाई की। अब तक इसकी कुल कमाई 112.50 करोड़ हो चुकी है। दूसरे वीक में फिल्म इस वर्ष की अन्य फिल्मों की तुलना में शानदार साबित हुई है। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 4 करोड़ की कमाई की, वहीं शनिवार को 5.50 करोड़ का बिजनेस रहा। फिल्म की कहानी दो जुड़वा भाई राजा (वरुण) और प्रेम (वरुण) की है, जो हर काम बिल्कुल एक जैसा करते हैं। जन्म के समय इन्हें आॅपरेशन कर एक-दूसरे से अलग किया जाता है, इनमें से एक का अपहरण चार्ल्स (स्मगलर) कर लेता है जबकि दूसरा प्रेम अपने मां-पापा के साथ लंदन की लग्जरी के बीच पलता-बढ़ता है। ळराजा मुंबई के मछुवारों की एक कॉलोनी में पलता है। वे कहां और कैसे एक-दूसरे से मिलते हैं, यह सब देखना काफी मजेदार है।
Comments (7 posted)
Post your comment