आम धारणा यह है कि महिलाएं अच्छी चालक नहीं होती हैं लेकिन एक नए अध्ययन पर गौर करें तो इससे यह मिथक टूटता है। इसमें दावा किया गया है कि महिलाओं के वाहन चलाते समय विचलित होने की संभावना पुरुषों की तुलना में कम होती है। अनुसंधानकतार्ओं के अनुसार युवकों और बहिमुर्खी या तंत्रिका तंत्र से जुड़ी किसी समस्या से ग्रस्त व्यक्तियों के ध्यान भटकने की आशंका अधिक होती है। नॉर्वे के इंस्टीट्यूट आॅफ इकोनॉमिक्स के ओले जॉन्सन ने हाईस्कूल के छात्रों और व्यस्कों के एक बड़े समूह का सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण में विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया। इसमें कितने प्रकार और कितने अंतर पर विचलन होते हैं जैसे पहलुओं पर भी गौर किया गया। फ्रंटियर्स इन फिजियोलॉजी जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में जॉन्सन ने कहा, मैंने पाया कि युवकों के विचलित होने की आशंका सर्वाधिक होती है । बहरहाल, उन्होंने कहा कि महिलाओं के वाहन चलाते समय विचलित होने की संभावना पुरुषों की तुलना में कम होती है।
Comments (9 posted)
Post your comment