अमेरिकी ब्रांड की बाइक इंडियन स्काउट बॉबर अब भारत में भी लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इस बाइक के भारतीय संस्करण का नाम इंडियन स्काउट बॉबर रखा है। कंपनी ने इसकी कीमत 12.99 लाख रुपए रखी है। गोवा में आयोजित इंडियन बाइक वीक 2017 के दौरान यह बाइक लॉन्च हुई। बाइक को 50 हजार रुपए देकर बुक कर सकते हैं।
भारत में लॉन्च की गई इस बाइक को कंपनी ने स्ट्रिप्ड डाउन मॉडल यानी बोल्ड लुक वाली बाइक करार दिया है। इस का इंजन 1131 सीसी का लिक्विड कूल्ड वी ट्विन पॉवर का है। यह 99बीएचपी का पॉवर और 97.6एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक के इंजिन में 6 स्पीड गियरबॉक्स जुड़े हैं। इस बाइक में हैंडलबार अन्य बाइक्स की तुलना में छोटा है। कंपनी का दावा है कि टायर बड़े ग्रिप वाले हैं जो चालक को तेजी से मुड़ने में सहायता करते हैं।ईंधन टैंक पर इंडियन जिस तरह से लिखा गया है वह पूरी तरह से बाइक को नया लुक देता है। कंपनी के मुताबिक यह पांच कलर- ब्रॉन्ज स्मॉक, लाल, स्टार सिल्वर स्मॉक, थंडर ब्लैक और थंडर ब्लैक स्मॉक में उपलब्ध होगी। इस बाइल की सीट और साइलेंसर को जिस तरह से डिजाइन किया गया है उससे बाइक को एक आक्रामक लुक मिलता है।
Comments (86 posted)
Post your comment