नई दिल्ली। भारत की एथलीट सुधा सिंह का नाम वर्ल्ड चैम्पियनशिप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची से अचानक हटा दिया गया। यह चैम्पियनशप शुक्रवार से लंदन में प्रारंभ हो रही है। भारत की 3 हजार मीटर स्टपीलचेज एथलीट सुधा सिंह का नाम एथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ आईएएएफ द्वारा जारी की गई प्रविष्टि सूची में था लेकिन आज जारी की गई अंतिम सूची में उनका नाम नहीं है।
Comments (3 posted)
Post your comment