भारत-आॅस्ट्रेलियर वन डे क्रिकेट मैच इंदौर में होगा

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम का घरेलू सत्र सितंबर मध्य में प्रारंभ होगा और दिसंबर अंत तक जारी रहेगा। इस दौरान टीम 3 सीरिज में 23 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। सत्र की शुरूआत सितंबर मध्य में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वन डे मैचों की सीरीज के साथ होगी। ये मैच चैन्नई, बैंगलुरू, नागपुर, इंदौर और कोलकाता में खेले जाएंगे। आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैच हैदराबाद, रांची और गुवाहाटी में होंगे। न्यूजीलैंड के विरुद्ध सीरीज अक्टूबर मध्य में प्रारंभ होगी। पुणे, मुंबई और कानपुर में तीन वन डे मैच और तीन टी-20 मैच दिल्ली, कटक और राजकोट में खेले जाएंगे। नवंबर मध्य में श्रीलंका के विरुद्ध 3 वन डे मैचों की सीरीज शुरू होगी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ये मैच कोलकता, नागपुर और दिल्ली में होंगे।