इंदौर। पायोनियर कॉन्वेंट में आयोजित सीबीएसई वेस्ट जोन राईफल शूटिंग स्पर्धा में राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के होनहार शूटर्स में अचूक निशाना लगाने की होड़ मची हुई है। सभी एक से बढ़कर एक राईफल लेकर आए हैं और बिल्कुल पेशेवराना अंदाज में शूटिंग कर रहे हैं। सेंट जेवियर स्कूल के अलावा आईपीएस इंदौर, दिगंबर स्कूल और ताप्ती वैली सूरत के बच्चों ने प्रतियोगिता के तीसरे दिन अपना भाग्य आजमाया। राईफल और पिस्टल दोनों श्रेणियों में से राईफल में ज्यादा प्रतिभागी नजर आ रहे हैं। पायोनियर कॉन्वेंट की प्रिसिंपल पूनम ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सीबीएसई अॉब्जरवर के रुप में डी.के. शुक्ला, राकेश गुप्ता, सचिन साकले, पारस शर्मा आदि मौजूद थे। आज शहर के प्रतिभागियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।
Comments (6 posted)
Post your comment