इंदौर। 24 सितंबर को भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्रिकेट मैच की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस विभाग और एमपीसीए के पदाधिकारियों ने सुरक्षा, पार्किंग, टिकट वितरण, प्रवेश और गरबा आयोजन से होने वाली समस्याओं के बारे में बैठक में चर्चा की।कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बताया कि लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के निर्देशन में एक कमेटी का गठन किया गया है। उनकी अनुपस्थिति में महापौर मालिनी गौड़ ने बैठक की अध्यक्षता की। कलेक्टर ने बताया कि मैच को लेकर जो व्यवस्थाएं प्रशासन, नगर निगम, पुलिस विभाग और एमपीसीए द्वारा की जानी है, उनके बारे में निर्णय लिए गए। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा प्राथमिकता रहेगी। साथ ही दर्शकों को बेहतर सुविधाएं मिले इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पार्किंग की जगह निर्धारित की जा रही है। पेयजल की व्यवस्था, टिकट वितरण सही ढंग से हो तथा दर्शकों को प्रवेश के दौरान कोई असुविधा न हो इस पर ध्यान दिया जाएगा। पिछले सालों में यहां शानदार मैचों के आयोजन हो चुके हैं और यही परंपरा आगे भी जारी रहेगी। कलेक्टर ने बताया कि बैठक में टिकट वितरण का मुद्दा भी उठा था। पिछले कुछ मैचों में जो गड़बड़ियां हुई थीं उन्हें लेकर एमपीसीए सजग है और प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी कर रहा है। बैठक में कमिश्नर और मेयर द्वारा कुछ सुझाव भी दिए गए। टिकट वितरण का मुख्य जिम्मा एमपीसीए का रहता है, प्रशासन और पुलिस विभाग बाहरी व्यवस्था देखता है। कलेक्टर ने कहा कि इस बार पिछली बार की गलतियां नहीं दोहराई जाएंगी। मैच के दिन हमेशा प्रवेश के दौरान दर्शकों को काफी असुविधा होती है। जिसके कारण प्रवेश करते वक्त पुलिसकर्मियों और और दर्शकों में काफी हुज्जत भी होती है। इसके लिए दर्शकों से कहा जाएगा कि वे मैच देखने के लिए समय पर निकलें ताकि गाड़ी पार्क कर समय पर अपनी सीट क पहुंच सकें। मैच और गरबा एक बार फिर साथ-साथ हैं। 21 सितंबर से नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। स्टेडियम के आसपास अभय प्रशाल और बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में गरबा आयोजन होते हैं। ऐसे में यहां पर 24 सितंबर को मैच कैसे हो इसके लिए गरबा आयोजकों, एडीएम और एमपीसीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या का हल निकालेंगे। दो साल पहले हुए डे-नाइट मैच में मैच के बाद गरबा आयोजन शुरू करने को कहा गया था। एमपीसीए सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने बताया कि टिकट कमेटी की अंतिम बैठक में टिकट की दरें और बिक्री कब से शुरू करना है इस बारे में निर्णय नहीं हो सका।
Comments (14 posted)
Post your comment