विराट कोहली लगातार खूब क्रिकेट खेले और उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को परिणाम भी काफी शानदार दिए है। लगातार क्रिकेट खेलने के कारण वे काफी थकावट भी महसूस कर रहे थे पर उनके चाहने वालो के अनुसार बात कुछ ओर ही है।
बीसीसाआई ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया है ।
विराट 6 दिसंबर को खत्म होने वाले दिल्ली टेस्ट के बाद करीब 10 दिन टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हैं कि विराट दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेंगे या नहीं ।
एक ओर विराट की इस छुट्टी की वजह उनकी थकान बताई जा रही है वही उनके चाहने वाले यह भी कह रहे है कि शायद विराट अनुष्का के साथ सगाई करने वाले है । गत दिनों विराट-अनुष्का का विज्ञापन वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वे शादी की कसमें खाते नजर आये थे।
इस साल विराट ने 45 इंटरनेशनल (दिल्ली टेस्ट छोड़कर) मैच के अलावा 10 आईपीएल मुकाबलों में भाग लिया है। वे किसी भी भारतीय खिलाड़ी की तुलना में सबसे ज्यादा मैच खेल चुके हैं। इस दौरान वह एक ही मैच से बाहर रहे। विराट कंधे में चोट की वजह से आॅस्ट्रेलिया के विरुद्ध मार्च में धर्मशाला टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। उन्हें रांची टेस्ट में फील्डिंग के दौरान कंधे में गंभीर चोट लगी थी। इस साल मार्च में चोटिल होने के बाद विराट ने जिम में लगातार पसीना बहाया और महज दो हफ्ते में खुद को फिट कर दिखाया था।
Comments (4 posted)
Post your comment