मुंबई। एशेज श्रृंखला में मैच फिक्सिंग के स्टिंग की जांच के घेरे में आए दो भारतीयों और आईपीएल टीम के लिए चयन के नाम पर मुंबई में करोड़ों रुपए की ठगी करने वालों के तार आपस में जुड़ गए हैं। ब्रिटिश अखबार 'द सन' का दावा है कि एशेज शृंखला का तीसरा टेस्ट फिक्स कराने के लिए उसके पास भारत से दो बुकी सोबर्स जोबन और प्रियांक सक्सेना आए थे। मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी के अनुसार आईपीएल के नाम पर ठगी करने वाले जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से एक विजय बराटे के कॉल डेटा में प्रियांक के भी नंबर हैं। दो दिन पहले क्रिकेटर रवींद्र वाडेकर को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है। उसने भी पूछताछ में बराटे और प्रियांक की दोस्ती की जानकारी दी है। दिल्ली के प्रियांक ने बराटे की पुलिस हिरासत के दौरान उससे मुंबई में मिलने की कोशिश भी की थी। प्रियांक से आईसीसी का भ्रष्टाचार निरोधक प्रकोष्ठ पूछताछ करेगा। क्राइम ब्रांच भी उससे पूछताछ करेगी।
Comments (1 posted)
Post your comment