नई दिल्ली। सीबीएसई ने अपने वर्तमान और पूर्व विद्यार्थियों को विभिन्न सर्टिफिकेट व अन्य कागजात आसानी से प्राप्त करने की सुविधा प्रदान की है। विद्यार्थियों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। वे आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अधिकतर कार्य क्षेत्रीय कार्यालय से ही हो जाएंगे। इन कार्यों के लिए अब तक दिल्ली कार्यालय से संपर्क करना पड़ता था।
सीबीएसई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुराने छात्र भी आसानी से विभिन्न सर्टिफिकेट प्राप्त कर पाएंगे। सीबीएसई ने डुप्लीकेट सर्टिफिकेट छात्रों के अपने ही जोन के क्षेत्रीय कार्यालय से उपलब्ध करवाने के सुविधा दी है। वर्ष 1975 से वर्ष 2000 तक का कोई भी सर्टिफिकेट छात्र को अजमेर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से मिल सकेगा। यह व्यवस्था देश भर के छात्रों के लिए है। बिहार-झारखंड के छात्रों को 2001 से 2010 तक के डुप्लीकेट सर्टिफिकेट इलाहाबाद स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से मिलेंगे। वहीं 2011 से 2018 तक के सर्टिफिकेट पटना क्षेत्रीय कार्यालय से दिए जाएंगे।
- उत्तीर्ण होने के 5 साल तक सर्टिफिकेट लेने पर- फीस 250 रुपए
- 5 साल से 10 साल के बीच सर्टिफिकेट लेने पर- 500 रुपए
- 10 से 20 साल के बीच सर्टिफिकेट लेने पर- 1000 रुपए
- 20 साल से अधिक समय का सर्टिफिकेट लेने पर- 2000 रुपए
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट का डुप्लीकेट - 250 रुपए
- जन्म प्रमाणपत्र सर्टिफिकेट- 250 रुपए
- प्रोविजनल सर्टिफिकेट- 200 रुपए
- तत्काल डुप्लीकेट सर्टिफिकेट लेने पर अलग से 500 रुपए
- मार्क्सशीट या सर्टिफिकेट पर जन्मतिथि, नाम आदि में सुधार- 1 हजार रुपए
ये कार्य भी होंगे क्षेत्रीय कार्यालय से
- विषय में बदलाव करना
- शुल्क भुगतान
- परीक्षा केंद्रों में बदलाव
- 10वीं और 12वीं में सीधे नामांकन
- मूल्यांकन संबंधी कार्य
- सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार का कार्य
- उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी, मूल्यांकन आदि में मार्क्स वेरिफिकेशन
Home | Set as homepage | Add to favorites | Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.