हरियाणा। करनाल जिले के एक खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने का मौका मिला है। वह अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगा। नवदीप नामक यह खिलाड़ी तेज गेंदबाज है और मो. शमी के स्थान पर उन्हें टीम में शामिल किया गया है। शमी को चोट लगने के कारण वे मैच के लिए फिट नहीं हैं। नवदीप करनाल के तरावड़ी कस्बे के रहने वाले हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि वे किसी संपन्न परिवार से नहीं हैं। उनके पिता सरकारी विभाग में ड्राइवर थे और हाल ही में वे रिटायर हुए हैं। तरावड़ी में नियमित प्रेक्टिस के लिए नवदीप के पास न तो कोई मैदान था और न ही कोई प्रशिक्षक। इसके बावजूद नवदीप ने हर दिन करीब आठ घंटे प्रेक्टिस कर खूब पसीना बहाया। बचपन से ही उनका सपना भारतीय टीम में शामिल होने का था जो अब सच हो गया है। 26 वर्षीय नवदीप दिल्ली की तरफ से रणजी खेल चुके हैं। उनका चयन आईपीएल में भी हुआ था लेकिन आरसीबी में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला।
Home | Set as homepage | Add to favorites | Rss / Atom
Powered by Scorpio CMS
Best Viewed on any Device from Smartphones to Desktop.